डॉलर – Dollar – Hindi Me Matlab – Sidhu Moose Wala
अपने बाकी गीतों की तरह इस गीत मे भी कवि मूसेवला अपने भोकाल के बारे मे बताते हैं. कवि बताते हैं की ये स्वॅग, ये गुंडागिरी उनको विरासत मे मिली है! उनका डॉलर के जैसे हर जगह नाम चलता है. इस डॉलर वाली लाइन की कीमत आपको तब पता लगेगी जब आप किसी दूसरे देश मे घूमने जाएँगे. (अपने अनुभव से बता रहा हूँ की अगर कहीं बाहर घूमने जा रहे हो तो डॉलर अपने देश से ही ले कर जाना! वहाँ बहुत महेंगा पड़ता है. थाइलॅंड, मलेशिया, इंडोनेषिया, विएतनाम, कांबोडिया, सेशेल्स मे तो पक्का है महेंगा.)
गायक और गीतकार: सिद्धू मूसे वाला
संगीतकार: बिग बर्ड
सादे वांगु साडेयााँ नि ब्लॅकलिस्टेड कार ने
हमारे जैसे हमारी गाड़ियां भी ब्लॅकलिस्टेड हैं
असी अंडरग्राउंड बंदे,
उप्पर तक मारन नेस,
हम अंडरग्राउंड बंदे हैं (माफिया हैं)
हमारी उपर तक पहुच है
असी अज्ज दे राजे हन
सदा पता नही कल्ल दा,
हम आज के राजा हैं (आज मे जीते हैं)
हमारे कल का कुछ नही पता
डॉलर’आन वांगु नि नाम सदा छल्लदा
डॉलर के जैसे हमारा नाम चलता है
कड़ों बर्षे वड्डे ने,
लट्ठन दे चाकूआँ ने,
भाले को कहाँ चीरा है
लाठी और चाकू ने
मंगदे नि खोंदे आन
असी पुट्त् डाकूआँ दे.
हम माँगते नही, छीनते हैं
हम डाकू के बेटे हैं
हो वॅग कटीदान दा
शेरान ना’ नही रलड़ा.
कभी भी भीड़
शेर से पंगा नही लेती
डॉलर-आन वांगु नि नाम सादा चाल्ड़ा.
डॉलर के जैसे हमारा नाम चलता है
सादे कट्ठे ऐनवे हुंदे,
जेोन चार्दियन जानना ने,
हम लोग ऐसे मिलते हैं
जैसे बारात निकली हो
सादे घर तां छोटे ने,
कोले महनगियाँ गुण’आन ने,
हम घर मे सबसे छोटे हैं
फिर भी हमारे पास महेंगी बंदूक है
ताहीन तां महलान टाइन
है ख़ौफ़ साड्डा पल्लदा
तभी तो महलों तक
हमारा ख़ौफ़ है
ओह डॉलर’आन वांगु नि नाम सदा छल्लदा.
डॉलर के जैसे हमारा नाम चलता है
जीने वी यार मेरे
सारे अग लाओ ने
जितनेे भी दोस्त हैं
सब आग लगाने वाले हैं (जबरदस्त हैं)
मुंडा तां साओ आए
ओहदे गीत भड़कौ ने
लड़का तो नर्म है
उसके (मेरे) गीत भड़काऊौ हैं
सिद्धू मूसे वाला जो लिख़्ड़ा
सर-ए-आम सदा छल्लदा.
सिद्धू मूसे वाला जो भी लिखता है
वो हर जगह चलता है (हिट होता है)
इक वारी होर!
एक बार और!
ओह डॉलर-आन वांगु नि नाम सदा छल्लदा
डॉलर के जैसे हमारा नाम चलता है.