911 – Hindi Me Matlab – सिद्धू मूसे वाला (Sidhu Moose Wala)
911 अमेरिका और कनाडा का एमर्जेन्सी नंबर है, जैसे 100 नंबर है इंडिया मे. कवि बताते हैं की उनका इतना ख़ौफ़ है की दुश्मन उनको देख कर ही 911 डाइयल कर देते हैं ताकि पोलीस उनको गिरफ्तार कर ले और वो कवि के कहर से बच जाएँ!
गायक: सिद्धू मूसे वाला
संगीतकार: Game Changerz
गीतकार: सिद्धू मूसे वाला
सिद्धू मूसे वाला
Game Changerz इन द हाउस बेबी
दिस बिलो मी
दिस बिलो मी शूस
सिद्धू मूसे वाला
Game Changerz इस घर/मकान मे हैं
ये नीचे मेरे
ये नीचे मेरे जूतों के
मौत नाले ग्ुहदी आ सकिरी बल्लीए
जीवन हर पल जो आख़िरी बल्लीए
मौत नाले ग्ुहदी आ सकिरी बल्लीए
जीवन हर पल जो आख़िरी बल्ली ए
डॉलर’आन दे नाल जेबन फुल रेहन्दी आन
दिल विच रेहन्दी आ फकीरी बल्लीए
मौत के साथ हमारी दोस्ती/करीबी है लड़की
ज़िंदगी क हर पल को आखरी पल की तरह जीते हैं
मौत के साथ हमारी दोस्ती/करीबी है लड़की
ज़िंदगी क हर पल को आखरी पल की तरह जीते हैं
डॉलर (पैसे) से जेब भरी रहती है
दिल से ग़रीब हैं
रुकेया कड़े नि झुकेया कड़े नि
माहदी कही कड़े नाही सुनी आन
रुका कहीं नही, झुका कहीं नही
बुरा कभी कहा नही, कभी सुना नही
करी दी नि केयर
पूरी बाबे दी आ मेहर
जट्ट जुत्ती थल्ले रखे दुनिया (2)
किसी की फिकर नही करता
बाबा (भगवान) की पूरी कृपा है
जट्ट दुनिया को जुत्ती के नीचे रखता है
च्चीतते मारने दा कोई बोटान शौक नि
पिंड मेरा मूसा कहा हिक्क थोक नि (2)
नशा करने का कोई बहुत शौक नही है मुझे
मेरा पिंड (गाँव) मूसा है, सीना ठोक के कहता हूँ
केह्ंदे सी जो सिढू मूस वाला बुरा आए
कर्दे प्राउड आज ओही लोक नि
रोकू केहदा मंज़िलन अचीव कार्नो
मेरी किस्मत ऑन खूनी आन
जो कहते थे की सिद्धू मूसे वाला बुरा है
आज वही मेरे पर गर्व करते हैं
मेरे को मंज़िल पाने से कौन रोक सकता है
मेरी किस्मत तो रब्ब (भगवान) ने लिखी है
करी दी नि केयर
पूरी बाबे दी आ मेहर
जट्ट जुत्ती थल्ले रखे दुनिया (2)
किसी की फिकर नही करता
बाबा (भगवान) की पूरी कृपा है
जट्ट दुनिया को जुत्ती के नीचे रखता है
पुच्छ तेरे शहर
मैं केयर कारण घाट
जुत्ती थल्ले रखान वध
लैइंदा ओहनु चक्क जो छक्के बाहली अट
कॅम सारे कितते रॉंग
पर मुंडा पूरा रिघ्त
चार रखा बॉडीगार्ड ना आप करा फाइट
अपने शहेर मे पूच लो
मुझे कोई फ़र्क नही पड़ता
जुत्ती के नीचे रखा हैं
जो ज़्यादा बोलते/हरकत करते हैं, उनको ख़तम कर देता हूँ
काम सारे ग़लत करता हूँ
पर लड़का एकद्ूम सही है
चार अंगरक्षक रखे हैं, खुद लड़ाई नही करता
बेबी जुत्ती थल्ले जुत्ती थल्ले
वैरी सारे जुत्ती थल्ले
किते छल्ले किते छल्ले
मैनउ हुन्न बिना डाससे
हन हुन्न वेखड़ा ज़माना सारा
कौन बैठा रो रहा ते हुन्न कौन हास्से
जुत्ती के नीचे
सारे दुश्मन मेरे जुत्ती के नीचे
कहाँ चले तुम
मुझे बिना बताए
पूरा ज़माना देख रह है
कौन बैठा रो रहा है, कौन हंस रहा है
हो दिल दे ना माहड़े कर्दे ना पहल नि
अनकहा ना ज्योना लाइफ स्टाइल नि (2)
दिल के बुरे नही हैं, कभी शुरआत नही करते (लड़ाई की)
अपने हिसाब से जीते हैं अपनी ज़िंदगी
अखन सामे खड़ा मैनउ देख फुक्करे
911 कर दिंदे डाइयल नि
खुल्ले शेरान वांगु आ ज्योंदे ज़िंदगी
अस्सी अपनियाँ राहन चुनियँ
अपनी आँखों के सामने मुझे खड़ा देख कर बुरे लोग भी
911 डायल कर देते हैं
खुले शेर की तरह ज़िंदगी जीता हूँ
अपने रास्ते खुद चुनता हूँ
करी दी नि केयर
पूरी बाबे दी आ मेहर
जट्ट जुत्ती थल्ले रखे दुनिया (2)
किसी की फिकर नही करता
बाबा (भगवान) की पूरी कृपा है
जट्ट दुनिया को जुत्ती के नीचे रखता है
हो बापू मेरा केहंदा हुंदा गॉल इक नि
उंझ एह लोक ना किसे दे मित्त नि (2)
मेरे पापा एक बात कहते थे
ये लोग किसी के दोस्त नही होते हैं
होना चाहिदा आए खून विच जज़्बा
कोई चीज़ औनखी नह्ीॉ ऐयते जीट्ट नि
सच्चे दिलों सबदी सपोर्ट करिए
ना कड़े ग़लत बेएोटा बुनियँ
खून मे जज़्बा/जुनून होना चाहिए
कोई भी चीज़ जीतनी मुश्किल नही है
सच्चे दिल से सबको सपोर्ट (सहयोग) किया है
कभी ग़लत बात नही बताई है
करी दी नि केयर
पूरी बाबे दी आ मेहर
जट्ट जुत्ती थल्ले रखे दुनिया (3)
किसी की फिकर नही करता
बाबा (भगवान) की पूरी कृपा है
जट्ट दुनिया को जुत्ती के नीचे रखता है